पलवल। विनायक ग्लोबल स्कूल मे पलवल मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि मोनिका मंगला पत्नी दीपक मंगला विधायक व विशिष्ट अतिथि मिथिलेश शर्मा महिला जागृति मंच व स्वदेशी जागरण मंच की जिलाध्यक्ष उपस्थित थीं। विनायक ग्लोबल स्कूल एक ऐसा शिक्षण संस्थान है जो शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण रूप से प्रयासशील है। विनायक ग्लोबल स्कूल शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति से जुड़े प्रत्येक वर्ष-पर्व को धूमधाम से मनाने का संदेश देता है। आज विद्यालय में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका गुप्ता व मुख्य अतिथि मोनिका मंगला, चेयरमैन रणवीर सिंह, डॉ रितु चौधरी, मिथिलेश शर्मा, दशरथ शर्मा, बिजेंद्र पाठक, विनोद शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं के द्वारा किया गया। श्री कृष्ण भगवान के रूप में नौनीहालो ने स्कूल के रैंप पर मनभावन प्रस्तुति दी। कक्षा पांचवी की छात्रा वंशिका ने वाद्य यंत्र से श्रीकृष्ण भक्ति से ओतप्रोत अच्युक्त केशवम जानकी वल्लभं कौन कहता है भगवान भजन गाकर सभी को कृष्ण भक्ति के रस में डुबो दिया। कक्षा दसवीं व सातवीं की छात्राओं ने श्रीकृष्ण की लीलाओं का बखान अपने विचारों के माध्यम से किया। कक्षा नौवीं की छात्राओं ने नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत कर श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित माखन चोरी लीला पर नाटक प्रस्तुत किया। मंच पर भगवान श्री कृष्ण की सजीव झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। कार्यक्रम के अंत में कृष्ण जी बने विद्यार्थी ने मटकी फोड़ी और वहां पर उपस्थित सभी को माखन मिश्री खिलाई। जय कन्हैया जी की ध्वनि से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका गुप्ता ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी व छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए अध्यापकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से हमें कर्म करने और फल की इच्छा न करने के भाव को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। अंत में मुख्य अतिथि मोनिका मंगला ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें हमेशा सत्य के पथ पर अग्रसर होना चाहिए और निष्काम भाव से कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में अजय प्रताप, चाहत, स्नेहा, तालीम, सभी बच्चे व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। मंच संचालन निशा दलाल, मंच सज्जा रेनू, कार्यक्रम संयोजन चेतन व संतोष द्वारा किया गया।
विनायक ग्लोबल स्कूल में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
[the_ad id='25870']