पलवल। शुक्रवार को आठवीं बेडमिंटन चैम्पियनशिप का प्रारंभ विनायक ग्लोबल स्कूल में हुआ। चैम्पियनशिप का उदघाटन व शुभ आरंभ पीपी स्टील प्रा. लिमिटेड फरीदाबाद के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन पसरीचा व मुक्ति कंसदृकशन प्रा. लिमिटेड फरीदाबाद के प्रबंध निदेशक अमित आर्य द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि व अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर चैम्पियनशिप का ओपनिंग समारोह का प्रारंभ हुआ। स्कूल के बच्चों ने गीता शलोक व राम चरित मानस की चौपाई द्वारा ईश वंदना प्रसतुत की व प्रियांशी ने मंच संचालन किया। आठवीं कक्षा की छात्रा विकास ने हरियाणवी गीत प्रसतुत कर सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। तीसरी व चौथी कक्षा के छात्रों ने बम बम भोले नृत्य की प्रसतुति कर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। फरीदाबाद जिला बेडमिंटन के सचिव व हरियाणा बेडमिंटन के कार्यकारिणी सदस्य संजय सपरा ने सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि पलवल में निरंतर बेडमिंटन के क्षेत्र में विकास हो रहा है, परंतु एक बेडमिंटन कोर्ट बनवाने के लिए हमें सरकार से सहयोग की आवश्यकता है। वे इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नवीन पसीचा, अमित आर्य ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलते समय पूरी खेल भावना के साथ नियमों का पालन करना चाहिये। जिला स्तरीय बैडमिंटन एसोसिएशन की अदक्षया अलका गुप्ता ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत सुख समृद्धि का पौधा अर्पण करके किया व सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। जिला बॅडमिंटन के सचिव यशपाल मंगला ने सभी का धन्यवाद किया व सहसचिव सुभकित गुप्ता ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए खिलाड़ियों का मनोबल वर्धन किया। यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर तक चलेगी। जिसमें जयकिसान, राकेश, संदीप आरती, आकाश, परवीन, सविता यादव, चेतन तकनीकी सहयोगी के रूप में भूमिका अदा करेंगे। इस अवसर पर विनायक ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन रणबीर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। ग्लिटर इंडिया लिमिटेड फरीदाबाद के निदेशक प्रशांत वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में लगभग 135 खिलाड़ी जोकि अंडर 10 , 13 , 15 , 17 व 19 में भाग लेगे। प्रतियोगिता के सभी मैच साई बॅडमिंटन अकादमी कुसलीपुर में होंगे।
विनायक ग्लोबल स्कूल में आठवीं बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ
[the_ad id='25870']

