Home शिक्षा विनायक ग्लोबल स्कूल पलवल में आजादी की एक शाम शहीदों के नाम...

विनायक ग्लोबल स्कूल पलवल में आजादी की एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन

पलवल। विनायक ग्लोबल स्कूल में आजादी की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपाल भारद्वाज अलावलपुर से व दशरथ थानेदार थे। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला देकर किया। प्रधानाचार्य ने देश के शहीदों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। दसवीं कक्षा की छात्र चार्वी और स्नेहा दलाल ने देशभक्ति से ओतप्रोत स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया। विद्यालय की छात्रा निधि ने देश के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए “ए मेरे वतन के लोगों” गीत प्रस्तुत किया। कवि सम्मेलन में आए हुए कवियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मंच का संचालन मोहित मनोहर द्वारा किया गया व अपने ओजयुक्त वाणी द्वारा उन शहीदों को नमन किया, जिन्होंने हंसते – हंसते अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए। पलवल इलाके में जाने – माने कवि वीरपाल परसू ने बेटियों के ऊपर व सरहद के जवानों पर कविता सुनाकर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। कवित्री गीता ने मां सरस्वती की अराधना करते हुए नारी शक्ति को उजागर किया। इसके उपरांत कवि गोविंद भारद्वाज ने कविता के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के मनोहरी बाल रूप का वर्णन किया। कवि मोहित मनोहर ने “तुम चाहो तो तिरंगे को अंबर तक फहरा दोगे” कविता को अपने ओजपूर्ण वाणी में प्रस्तुत किया। अंत में विद्यालय निदेशक चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी व ऋतु चौधरी द्वारा सभी कवियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जयपाल भारद्वाज ने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया व दशरथ थानेदार ने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्राचार्य अलका अलका गुप्ता की देखरेख में विद्यालय प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे। अभिभावकों ने डिजिटल प्रसारण द्वारा कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा हुआ। चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह व डायरेक्टर रितु चौधरी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here