Home खेल विनायक ग्लोबल स्कूल, किठवाड़ी में इंटर स्कूल योगासन प्रतियोगिता का समापन

विनायक ग्लोबल स्कूल, किठवाड़ी में इंटर स्कूल योगासन प्रतियोगिता का समापन

पलवल। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पलवल के तत्वावधान में इंटर स्कूल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन योगाचार्य गुरमेश सिंह के सानिध्य में विनायक ग्लोबल स्कूल, किठवाड़ी, खजूरका रोड, पलवल के प्रांगण में वैदिक हवन के द्वारा किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा युद्धवीर सिंह आर्य तथा यजमान की भूमिका अलका गुप्ता प्राचार्य स्कूल ने निभाई। विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय सभा के अध्यक्ष जगबीर सिंह गिरधर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दशरथ शर्मा की। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन करके अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र – छात्राओं ने योग के ऊपर एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया।प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका लक्ष्मण सिंह देशवाल, राजबाला, उमेश योगी, नीलम योगी, उषा व नीरज योगी ने निभाई तथा प्रबंधन जयसिंह देशवाल डीपी ने किया।प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ योगासन खिलाड़ी का खिताब भविष्य तथा उपविजेता मनोज कुमार रहा। लड़कीयों के आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ योगासन खिलाड़ी का खिताब मानसी डागर एवं इष्णवी उपविजेता रही। पांच से आठ आयुवर्ग लड़कों में अंश बालियान, आयुष, प्रशांत, विहान विजेता रहे। आठ से 10 आयुवर्ग में यश, दक्ष, पुनीत पवार, जयंत सागर, लविश विजेता रहे। 10 से 12 आयुवर्ग में शुभम, मनीष, रोहित विजेंद्र विजेता रहे। 12 से 14 आयुवर्ग में दिव्यांश, नितिन, वरुण, विरेंदर विजेता रहे। 14 से 16 आयुवर्ग में भीम, यशवीर वरुण, जतिन विजेता रहे। 16 से 18 आयुवर्ग में भविष्य, मनोज, हर्ष, कृष्ण विजेता रहे। इसी प्रकार लड़कियों के आयुवर्ग पांच से आठ में जानवी कौशिक, भूमि, दीपांशी, दिव्या विजेता रही। आठ से 10 आयुवर्ग में इष्णवी, साराण्या, वंशिका, लीना रावत विजेता रही। 10 से 12 आयुवर्ग में मानसी डागर, कनक सागर, कनक बैंसला, तन्वी बैंसला, साक्षी देशवाल विजेता रही। 12 से 14 आयुवर्ग में हिमानी, कोमल, दीपिका, पायल विजेता रही। 14 से 16 आयुवर्ग में उषा, नीरज, पिंकी विजेता रही। स्कूल के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह ने सभी को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भेजी। स्कूल की प्राचार्य अलका गुप्ता एवं आयोजन कमेटी ने विजेता योगासन खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा सभी का धन्यवाद किया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here