पलवल। सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में धर्म पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस क्रम में दसवीं कक्षा की छात्रा कस क गुलाटी 99.2 % अंक लेकर प्रथम स्थान , रश्मि ने 98.8 % अंक लेकर द्वितीय स्थान और मोनल , श्रेया खंडेलवाल एवं गीतांजलि ने 97.7 % अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। दीपक मंगला ने विद्यार्थियों को हृदय की गहराइयों से उन्हें बधाई देते हुए उनके भावी लक्ष्य के बारे में पूछा तो विद्यार्थियों ने सीए, आयकर अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी बनने की इच्छा प्रकट की। विधायक दीपक मंगला एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के निदेशक पवन अग्रवाल, प्रधानाचार्या ज्योति डांगे एवं वरिष्ठ समन्वयक डॉ विकास साध ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मिष्ठान खिलाकर उनके लक्ष्य को पाने की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने 95 % से अधिक अंक एवं 50 विद्यार्थियों ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त किए। विषय अनुसार हिंदी में कसक, रश्मि, श्रेया खंडेलवाल, मोनल, अनामिका, चैतन्य 100 अंक, विज्ञान विषय में कसक ने 99 अंक, सामाजिक विज्ञान में कसक एवं रश्मि 99 अंक, गणित में कसक, रश्मि एवं दीपांशु ने 99 अंक प्राप्त कर विद्यालय का रोशन किया।
विधायक दीपक मंगला ने विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता पर दी बधाई
[the_ad id='25870']