Home शिक्षा लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

पलवल। गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय पलवल एससी, एसटी और पिछडा़ वर्ग प्रकोष्ठ के सौजन्य से भारत में अनुसूचित जातियों, जनजातियों और पिछडा़ वर्ग की सामाजिक स्थिति विषय पर एक आँनलाइन राष्ट्रीय स्तरीय ‘लेख लेखन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक डॉ राजवीर सिंह अध्यक्ष-कालेज राजनीति विज्ञान विभाग ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे देश से 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल के गहन विश्लेषण के पश्चात पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के राजनीति विज्ञान विभाग के एमए के छात्र सरताज सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर जेसी बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के अमन (एमएससी फिजिक्स) पर और तृतीय स्थान सरस्वती महिला महाविद्यालय, पलवल की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री रणबीर सिहं, प्रवीन कुमार और सतीश देशवाल ने निभाई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डाॅ राजवीर सिंह एवं श्री पवन मुखीजा (तकनीकी सहायता) का मुख्य योगदान रहा। प्रबन्ध समिति के प्रधान महेंद्र कालरा एडवोकेट, उपप्रधान मनोज मंगला, सचिव बंशीधर मुखीजा, कोषाध्यक्ष नीलेश मंगला, प्राचार्य डाॅ जीके सपरा एवम आईक्यूएसी के संयोजक डाॅ पीके वर्मा ने प्रतियोगिता के सफल समापन पर प्रतियोगिता के संयोजक डाॅ राजबीर सिहं और टीम के अन्य सभी सदस्यों बधाई दी।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here