Home शिक्षा राजकीय महाविद्यालय में पहले दिन 125 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

राजकीय महाविद्यालय में पहले दिन 125 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर का हुआ शुभारंभ

पलवल। डॉ बीआर अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ बाबू लाल शर्मा के निर्देशन में करूणामयी संस्था व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में नागरिक अस्पताल के स्टाफ सहित काॅलेज के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ ने सहयोग किया। पहले दिन करीब 125 लोगों ने टीकाकरण करवाया। जिनमें विद्यार्थियों के साथ अभिभावक व स्टाफ सदस्य शामिल थे। काॅलेज के प्राचार्य एवं जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ बाबू लाल शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। कोविड पर नियंत्रण के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है। वैक्सीन लगवाने से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। वैक्सीन से हम कोरोना को हराने में देश का सहयोग करेंगे। विद्यार्थियों को किसी प्रकार के भ्रम में नहीं आना चाहिए। वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानी बरतें। प्राचार्य ने करूणामयी संस्था व स्वास्थ्यकर्मियों का अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ अनूप सिंह सांगवान, डाॅ चन्द्रशेखर वशिष्ठ, एनएसएस अधिकारी अनिल चौहान, तरूण सैनी, डाॅ दीपिका छाबड़ा, डाॅ अनिता मिश्रा, बंदना भारद्वाज, निशा रानी, पिंकी, सरिता, राजू, शेर सिंह, डॉ प्रखर, डाॅ संजीव कुमार, योगेश बैसला, ओम प्रकाश, रूबी छाबड़ा, पूजा कुकरेजा, सोनी, जेपी शर्मा, बाबू लाल, मनोज कुमार, राहुल लांबा, रोशनी, भारत, मनीष, राकेश सहित सभी स्टाफ सदस्य व करूणमयी संस्था से मनोज छाबडा, रतन छाबडा मौजूद थे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here