पलवल। जीवन बचाओ मुहिम के तहत राखोता गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विजय सिंह और सुनील कुमार ने विशेष भूमिका निभाई। इस रक्तदान शिविर को सुनील के मकान पर आयोजित किया गया। जिसमें 25 युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राखोता ग्रामवासी भी थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर मदद करने को तैयार है। यह इस गांव का प्रथम रक्तदान शिविर है और वह आगे भी इस तरह के रक्तदान शिविर लगाते रहेंगे। इस अवसर पर मौजूद डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया के अपना ब्लड बैंक हर महीने 35 थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को मुफ्त रक्त उपलब्ध कराता है और उन्हें सचिन अस्पताल में चढ़ाता है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो 18 साल की उम्र से ज्यादा हो, 45 किलो से वजन ज्यादा हो और हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से ज्यादा हो वह हर तीन महीने बाद रक्त दान दे सकता है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद किया।
राखोता गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन
[the_ad id='25870']