पलवल। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में स्वयंसेवी संगठन, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी, पलवल एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अपना ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। साथ ही सभी रक्तदाताओं को माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया गया। इस रक्त का लाभ थैलेसीमियाग्रस्त बच्चों, गर्भवती महिलाओं और दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को उनकी जरूरत अनुसार होगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पर्यावरण सचेतक समिति, केसी प्रशांत पैथ लैब, अपना ब्लड बैंक तथा स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस अवसर पर डॉ0 प्रशान्त गुप्ता, पैट्रन रैडक्रॉस सोसाइटी ने जानकारी दी कि रक्तदान हर वो व्यक्ति कर सकता है, जिसकी उम्र 18-60 वर्ष हो, वजन 45 किलो से अधिक हो, हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से अधिक हो, नियमित तौर पर दवाइयां का सेवन न करता हो आदि। महेश मलिक जिला प्रशिक्षण अधिकारी एवं विनोद जिंदल सदस्य ब्लड डोनेशन सब कमेटी हरियाणा राज्य रैड क्रॉस, अंजलि भयाना, नीतू सिंह, विजय पटेल, जितेश कौशिक एवं सभी मौजूद गणमान्य ने सभी से अपील की है कि हमें महापुरुषों की जयंती, शहीदी दिवस, बुजुर्गों की पुण्यतिथि, बच्चों के जन्मदिन, माता पिता की शादी की सालगिरह पर रक्तदान करके किसी जरूरतमंद को रक्त मुहैया कराते हुए उसका जीवन बचाना चाहिए।
रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
[the_ad id='25870']