पलवल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मूक बधिर कल्याण संघ पलवल हरियाणा द्वारा झंडारोहण किया गया। जिसमें संघ के सभी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतीश कुमार मुख्य निर्णायक जिला सैनिक बोर्ड पलवल, ओमप्रकाश डब्लूओ, अश्विनी कुमार इंस्पेक्टर सीआईडी पलवल मौजूद रहे। फरीदाबाद मूक बधिर कल्याण संघ से राजपाल तेवतिया, पलवल मूक बधिर कल्याण संघ से राजीव कुमार दीवान, नरबीर सिंह, अजय कुमार शर्मा, जगदीश महासचिव आदि मौजूद थे।
[the_ad id='25870']