Home शिक्षा मित्तल कलास्सेज ने स्कालर्शिप कम ऐप्टिटूड टेस्ट 2021 लॉंच किया

मित्तल कलास्सेज ने स्कालर्शिप कम ऐप्टिटूड टेस्ट 2021 लॉंच किया

पलवल। मित्तल कलास्सेज कैम्पस में तीसरे वार्षिक स्कालर्शिप टेस्ट (एम-सेट 2021) की लॉंचिंग हुई। इस मौक़े पर मित्तल कलास्सेज के संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया कि इस बार एम-सेट स्कालर्शिप टेस्ट का आयोजन दो फ़ेस में होगा। प्रथम फ़ेस की परीक्षा 28 नवम्बर 2021 को पलवल, नूंह में ज़िला स्तर पर होगी। इस परीक्षा में कक्षा आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से आईआईटी-जेईई व नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) की तैयारी करने वाले मेधावी छात्रों को सत्र 2022 के एडमिशन के दौरान फ़ीस में स्कालर्शिप दी जाएगी। प्रत्येक कक्षा के टॉपर छात्रों को आईआईटी-जेईई व नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) की बिल्कुल मुफ़्त कोचिंग दी जाएगी। इसके साथ ही लेपटाॅप, टैबलैट व स्मार्टफ़ोन भी जीतने का मौक़ा रहेगा। प्रत्येक कक्षा के 25-25 क्वालिफ़ायर विद्यार्थियों की फ़ेज़-2 की परीक्षा 19 दिसम्बर 2021 को ऑफ़्लाइन माध्यम से मित्तल कलास्सेज कैम्पस पर ही होगी। फ़ेज़-2 की परीक्षा के बाद फ़ाइनल रिज़ल्ट तैयार किया जाएगा। इस स्कालर्शिप परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी रसूलपुर चौक पलवल पर मित्तल कलास्सेज के सेंटर से फ़ोरम फ़िल कर सकते है और साथ में ऑनलाइन फ़ोरम फ़िल करने के लिए मित्तल कलास्सेज की वेबसाईट www.mittalclasses.co.in पर विज़िट कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख़ 25-11-2021 है। मित्तल कलास्सेज बेहतर परिणामों के साथ आईआईटी-जेईई व नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) की तैयारी के लिए पलवल ज़िले का विश्वसनीय कोचिंग संस्थान है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here