Home शिक्षा मित्तल कलास्सेज के आठ छात्रों ने किया जेईई एडवांसड क्वालिफ़ाई

मित्तल कलास्सेज के आठ छात्रों ने किया जेईई एडवांसड क्वालिफ़ाई

पलवल। शहर के जाने माने कोचिंग संस्थान मित्तल कलास्सेज के छात्रों ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है। आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में आठ छात्रों का चयन होने से छात्र व उनके माता पिता काफ़ी उत्साहित हैं। मित्तल कलास्सेज के संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया कि छात्रा कनक शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 6382 व मयंक राज ने ऑल इंडिया केटेगरी रैंक 202 हासिल कर मित्तल कलास्सेज व पलवल क्षेत्र को गौरवान्वित किया। इसके अलावा मित्तल कलास्सेज के छात्र सुशांत अग्रवाल ने 1850, नकुल ने 2532, हर्षिता ने 8007, अजय ने 8391, सन्नी तेवतिया ने 17510 व अर्जुन गर्ग ने 19404 ऑल इंडिया रैंक लेकर सफलता हासिल की है। बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर कोचिंग संस्थान ने सभी छात्रों व उनके माता पिता को मिठाई खिलाकर एवं फूलमाला पहनाकर बधाई दी व बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस सफलता पर गौरव मित्तल ने मित्तल कलास्सेज के सभी छात्रों व फ़ैकल्टी टीम का धन्यवाद किया और बताया कि ये कामयाबी एक बेहतर टीम वर्क का परिणाम है।चयनित छात्रों ने बताया कि अच्छी रैंक हासिल करने के लिए कक्षा 11वीं से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए एवं सभी विषयों को एक साथ पढ़ना चाहिए। छात्रा कनक शर्मा ने बताया कि 11वीं और 12वीं दोनों ही साल कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन रहा पर गौरव सर व सभी अध्यापकों ने रेगुलर कलास्सेज के साथ पढ़ाई जारी रखी और डाउट्स को समय पर क्लीयर किया। वहीं अपनी कामयाबी पर छात्र नकुल ने इसका श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकों को दिया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here