Home इतिहास मदनलाल धींगड़ा के शहीदी दिवस पर कवियों ने भरा देशभक्ति का जोश

मदनलाल धींगड़ा के शहीदी दिवस पर कवियों ने भरा देशभक्ति का जोश

पलवल। जवाहर नगर स्थित शहीद भवन में शहीद मदनलाल धींगड़ा का शहीदी दिवस बहुत ही गरिमामयी अंदाज में कवि सम्मेलन के साथ मनाया गया। जिसमें देश के कौने-कौने से आए कवियों ने देशभक्ति और वीररस की गाथाओं व कविताओं से श्रोताओं में देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया। कलसाड़ा से आए कवि पवन पागल ने मंच संचालन किया तथा सामाजिक सरोकार के कवि चन्द्रप्रताप सैनी ने संयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन शहीद धींगड़ा वैल्फेयर सोसायटी, संस्कार भारती तथा पैरट द पोइट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
उपरोक्त के अलावा देवबंद उत्तर प्रदेश से आए कवि मनोज मनमौजी, मीरपुर कौराली से गीतकार सतीश एकांत, बढ़ौत उत्तर प्रदेश से विनीत मित्तल, हाथरस उत्तर प्रदेश से कवियत्री गीता गीत, हरियाणा पलवल से राजेश गर्ग, फरीदाबाद हरियाणा से कवि संदीप जगन जांगड़ा ने जिस उर्जा व ओज के साथ अपनी-अपनी ओजस्वी वाणी में कविता पाठ किया, वह जवाहर नगर कैंप के इतिहास में पहली बार व अदभुत था। सभी श्रोताओं ने कवियों की मुक्त कंठ से सराहना की तथा लगातार पांच घंटे तन्मयता से इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का हिस्सा बने। सोसायटी की ओर से सामाजिक सेवाओं के लिए कृष्ण कुमार छाबड़ा तथा शिव कुमार को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में पंडित विनीत पागल प्रेमी, सोसायटी पदाधिकारी लव कुमार धींगड़ा, सुभाष मदान, दीनानाथ कुकड़ेजा, सुरेश सेठी, विनोद कुकड़ेजा, चन्दर प्रकाश कुकड़ेजा, विवेक कुमार धींगड़ा, सुनील डावर, भगवान दास गाबा, कैलाश झांब, राजकुमार गांधी, सन्नी आहूजा, जगदीश डंग, कैलाश धींगड़ा, जितेन्द्र मनोचा, राजकुमार ठाकुर, अनिल डावर, गौरव अरोड़ा, पंकज कुमार, हिमांशु तनेजा के अलावा अनेक समाजसेवी, अध्यापकगण, कैंप मार्केट के प्रधान आशू राजपाल, मुखी बंसीलाल, इन्द्रपाल शर्मा, नवल किशोर, देवेन्द्र मास्टर, कमल वधवा, शिवदयाल सेठी, ममता सौरौत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद थे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here