पलवल। रविवार को शहीद भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में भेंडौली ग्राम में विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बाला जी सेवा समिति भेंडोली ने मास्टर नेतराम की बैठक में किया। सर्वप्रथम सभी ने भगत सिंह की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित किए। शिविर का उदघाटन युवा राजेश महलावत ने रक्तदताओं को स्मृति चिन्ह देते हुए किया। शिविर में 31 स्वस्थ्य युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में अपना रक्तकोष पलवल की टीम ने डॉ0 प्रशांत गुप्ता की देखरेख में रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में सोसाइटी के कर्मठ कार्यकर्ता सुनील कर्दम, लाल सिंह, कपिल व मदन लाल ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर मौजूद विक्रम सिंह यात्री ने सभी रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान से शरीर में स्फूर्ति आती है और कई तरीके के रोगों से बचा जा सकता है। नियमित रक्तदान से हृदयघात का खतरा काम हो जाता है और कोलेस्ट्रॉल में भी कमी आती है। इस अवसर पर डॉ0 प्रशांत गुप्ता ने बताया कि 18-60 वर्ष की आयु के स्वस्थ्य व्यक्तियों, जिनका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो, 90 दिन के अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी महापुरुष की जयंती, अपने जन्मदिन या बुजुर्गो की पुण्यतिथि पर रक्तदान कर सकते है। इस मौके पर मदन सिंह, नेतराम मास्टरजी, सुरेंद्र सिंह, पदम सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल के प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने सभी उपस्तिथों को पौष्टिक आहार लेने तथा कोविड संक्रमण, डेंगू, मलेरिया से बचने हेतु सुझाव दिया साथ ही अनुरोध किया कि वो आसपास पानी खड़ा न होने दें तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
भेंडोली गांव में भगत सिंह की जयंती रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाई
[the_ad id='25870']