पलवल। एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज द्वारा बैचलर इन फार्मेसी के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ० जेवी देसाई, उपकुलपति डॉ एनपी सिंह, कुलसचिव डॉ राजीव रतन एवं फार्मेसी विभाग के डीन डॉ० तरुण विरमानी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जेवी देसाई ने विद्यार्थियों के सम्मुख अपने विचार रखे और कहा कि आप बहुत भाग्यशाली हैं, जिन्होंने फार्मेसी में प्रवेश लिया है क्योंकि फार्मेसी एक बहुत ही व्यापक क्षेत्र है। जिसके कारण रोजगार के अवसर बढ़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज ने अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान भी दिया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० रंजीत बरशिखर, सीईओ क्वालिटी बाई डिजाइन इंटरनेशनल एवं यूनाइटेड नेशंस एडवाइजर जेनेवा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए फार्मेसी क्षेत्र के व्यापक स्कोप एवं उनमें आने वाली चुनौतियों व अवसरों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार की योजना फार्मा विजन 2020 का मुख्य उद्देश्य भारतवर्ष को दवाइयों के उत्पादन में वैश्विक लीडर बनाना है। उन्होंने मुख्यतः विद्यार्थियों को डीजीटीकरण का दवाइयों के क्षेत्र में योगदान बताते हुए इसे सीखने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के द्वितीय अतिथि डॉ जितेंद्र सतीगिरी, ग्लोबल प्रोग्राम डायरेक्टर एंड साइट हेड जीपीएम नोवारटिस हेल्थ केयर हैदराबाद ने विद्यार्थियों को उनके फार्मेसी में प्रवेश लेने पर बधाइयां देते हुए बताया कि इंडस्ट्रीज विद्यार्थियों से क्या उम्मीदें रखती है। विद्यार्थियों को अपने अंदर किन-किन गुणों का समावेश करना चाहिए, ताकि अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात उन्हें अच्छा रोजगार मिल सके। विभाग के डीन डॉ० तरुण विरमानी ने बताया कि हमारा विभाग श्रेष्ठ शिक्षा एवं रोजगार दिलाने में विश्वास रखता है। जिसके फलस्वरूप प्रत्येक वर्ष हमारे विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में चयनित होते हैं। इस अवसर पर द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम डांस, नाटक, भाषण इत्यादि का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स डॉ० सचिन गुप्ता, मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नियंत्रक डॉ० मुकेश सैनी एवं प्रवेश निदेशक प्रशांत ने भी विद्यार्थियों के सम्मुख अपने विचार रखे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विभाग के समस्त अध्यापक गण, अकादमिक समन्वयक एवं गैर अध्यापक गण मोहित मंगला, गिरीश कुमार, गीता मेहलावत, मीनू भाटी, रवि रावत, दिव्या शर्मा, अश्वनी शर्मा, मेधावी अत्री, कोनिका वशिष्ठ, त्रिलोक चंद शर्मा, हरपाल, विनोद शर्मा, सोनू शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
बैचलर इन फार्मेसी के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
[the_ad id='25870']