पलवल। शिव विहार स्थित बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टाइटन कम्पनी द्वारा नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 50 छात्रों की आँखे जांच की गई। टाइटन कम्पनी के नेत्र विशेषज्ञ द्वारा बच्चों की आँखों की जांच कर उन्हें चश्मे का उचित नम्बर दिया गया। साथ ही उन्हें आँखों की देखभाल का पूर्ण मार्गदर्शन किया गया। विद्यालय प्राचार्य सतीश कौशिष ने बताया टाइटन कंपनी द्वारा यह एक सराहनीय कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने भविष्य में भी विद्यार्थी हित में इस तरह की स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विद्यालय वाइस प्रेसिडेंट जितेश कौशिष ने टाइटन कम्पनी द्वारा आयोजित इस शिविर के लिए विद्यालय पधारने पर सभी का हार्दिक आभार जताया।
[the_ad id='25870']