पलवल। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार ट्रेनिंग संस्थान द्वारा गांव मित्रोल की 20 ग्रामीण महिलाओं का 13 दिवसीय जूट प्रोडक्ट उद्यमी ट्रेनिंग समापन हुआ। शेलेन्द्र चौहान असिस्टेंट कन्ट्रोलर हरियाणा की देखरेख में असेसमेंट का कार्य पूरा किया गया। जिसमें डोमेन दिनेश शर्मा एवं ईडीपी विमल असेसर ने लिखिति व प्रेक्टिकल परीक्षा सफलतापूर्वक ली। विवेक कुमार लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने सभी महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किये तथा स्वरोजगार हेतु बैंक से लोन दिलवाने के भरोसा दिया। रवि शर्मा निदेशक ने बताया कि गॉव मित्रोल में ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया गया था, जिससे ग्रामीण महिलाएं घर रहकर स्वरोजगार चालू कर सकें। वीरेन्द्र सिंह सीनियर फैकल्टी ने बताया कि ये संस्थान पलवल जिले में वर्ष 2011 से जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार के लिए मोटिवेशन ट्रेनिंग प्रदान कर रहा है। ट्रैनिंग में 18 से 45 आयु के नोजवान भाग ले सकते हैं। जिसमें ब्यूटी पार्लर महिलाएं, वोमेन टेलर, जूट बैग, कपड़े के बैग, डेरी फार्मिंग, टेडी बियर, मशरूम उत्पादन, फ्रीज एवं ऐसी मरम्मत इत्यादि ट्रेनिंग चलाई जाती है। इस मौके पर भारत फैकल्टी, अंकिता, इंद्रा, खुशबू, एकता आदि मौजूद थे।
प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्रमाणपत्र वितरित किये
[the_ad id='25870']