पलवल। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार केंद्र के सौजन्य से रतीपुर पलवल में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मशरूम कल्टीवेशन ट्रेंनिंग के प्रशिक्षण समापन अवसर पर जिला पलवल एवं फरीदाबाद के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर एसके अग्रवाल एवं डायरेक्टर रवि शर्मा ने 24 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर एसके अग्रवाल ने बैंक ऋण संबंधी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं खुद का रोजगार शुरू करने के लिए बैंक के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर रवि शर्मा ने मशरूम कल्टीवेशन का रोजगार चलाने की सलाह दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिला पलवल में चलाए जा रहे स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से जिला के बेरोजगार युवक-युवतियों के कदम स्वरोजगार की तरफ बढ़ रहे हैं।
प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्रमाणपत्र वितरित किए
[the_ad id='25870']