Home राजनीति पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने प्रैसवार्ता कर भाजपा सरकार पर साधा...

पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने प्रैसवार्ता कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना

-सरकार की वादा खिलाफ नीतियों के खिलाफ दो सिंतबर को प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम दिया जाएगा ज्ञापन : दलाल

पलवल। प्रदेश में भाजपा सरकार की नाकामी के चलते आज लोग परेशान है। करनाल में बेबस किसानों पर लाठीचार्ज कराना एवं देश में सरकारी संस्थाओं, उपकरणों व संपत्तियों को बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बेचने और बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, बिजली व वाहनों के चालान काटने के विरोध में जिला कांग्रेस पार्टी दो सितंबर को विरोध प्रदर्शन कर डीसी के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगी। उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं।उनके साथ कांग्रेस नेता एसके शर्मा, यशपाल मावई, डॉ. वीरेंद्र सिंह तथा निखिल भारद्वाज भी थे। दलाल ने कहा कि बेबस किसानों पर जिस तरह से लाठीचार्ज की गई और फिर एक अधिकारी का वीडियो जारी होता है कि किसानों के सिर पर लाठी मारो। ऐसे अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे तुरंत जेल में डाल देना चाहिए। उन्होंने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि दुष्यंत को किसानों की इतनी ही चिंता है तो वे कैबिनेटः से क्यों नहीं हट जाते और न हटें तो उक्त अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऐं। दलाल ने एक सवाल के जबाब में कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रैसवार्ता में जो सरकार की उपलब्धियां गिनवाई हैं, वे भाजपा के झूठ की पोटली है। आज प्रदेश की हालत खस्ता है, कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। दलाल ने कहा कि भाजपा ने 2500 दिन में कोई ऐसी उपलब्धि नहीं है, जिसे जनता के सामने पेश कर सकें। भाजपा ने केवल देश और प्रदेश में जातियों व धर्मोँ में नफरत फैलाने का काम किया है। इसी के चलते आज हरियाणा को देश में पिछे धकेलने का काम भाजपा कर रही है। दलाल ने कहा कि भाजपा की जनता विरोधी इन नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता दो सितंबर को विरोध प्रदर्शन कर डीसी के मार्फत राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजेंगे और देश की संपत्ति को किसी भी कीमत पर नहीं बिकने दिया जाएगा।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here