पलवल। वेस्ट बंगाल के कोच बेहर में हुई 36वीं नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पलवल के खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया।पॉवर लिफ्टर योगेश चौधरी ने अपने वर्ग मे दो गोल्ड मेडल के साथ स्ट्रांग वुमेन एंड हैविएस्ट लिफ्टर के ख़िताब अपने नाम किए। इसके साथ ही योगेश चौधरी ने तीन नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर कीर्तिमान स्थापित किया। हर्ष अत्री ने जूनियर और सब जूनियर वर्ग मे चार गोल्ड मेडल जीते। मुकेश कुमार ने सीनियर वर्ग मे एक गोल्ड मेडल जीता। कुमरपाल ने सीनियर वर्ग मे एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मैडल जीता। इसके साथ पलवल के सभी खिलाडियों ने नेशनल कीर्तिमान स्थापित किया।
[the_ad id='25870']