पलवल। समाजसेवी व जजपा नेत्री प्रेरणा कालड़ा ने गाँव के सरकारी स्कूलो में पौधारोपण किया जिसमें गाँव कुसलीपुर, आलापुर, किठवाड़ी शामिल रहे। उनके साथ स्कूलों के स्टाफ़ व समाजसेवी किरण सहरावत, आकाँक्षा कालड़ा, ललिता सुहाग मौजूद रही। प्रेरणा कालड़ा ने कहा प्रकृति के संतुलन को बनाए रखना, मानव के जीवन को सुखी, सम्रद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण का अपना विशेष महत्व है। वृक्ष वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाते है। इनकी जड़ें भूमि के कटाव को रोकती है। समाजसेवी प्रेरणा कालड़ा ने कहा पर्यावरण को बचाए रखने के लिए प्रकृति का संतुलन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा आज के इस युग में पेड़ों को काटकर कंक्रीट के जंगल खड़े किए जा रहे हैं। जिसका खामियाजा जल्द ही भुगतना पड़ेगा पेड़ों के खत्म होने से टेंपरेचर हर वर्ष बढ़ता चला जा रहा है। इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए, ताकि प्रकृति के संतुलन को बनाया जा सके। उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि केवल पौधारोपण करने के बाद आपका दायित्व पूरा हो जाता है, बल्कि पौधारोपण के बाद उस पौधे की देखभाल भी किए जाना बेहद जरूरी है।
पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी : प्रेरणा कालडा
[the_ad id='25870']