Home शिक्षा नीट परीक्षा-2021 में धर्म पब्लिक स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

नीट परीक्षा-2021 में धर्म पब्लिक स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

पलवल। एमबीबीएस नीट के नतीजों में धर्म पब्लिक स्कूल, पलवल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर डॉक्टर बनने का सपना साकार किया। इस परीक्षा में शामिल हर्ष गर्ग ने 607 एवं मुस्कान ने 578 अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय के एकांश, हर्ष पराशर, विपुल गर्ग, भावना, लोकेश, करिश्मा, मनीषा राना, जिज्ञासा, सुमित, तनूजा, निकिता, शिखा भारद्वाज एवं रितिका ठाकुर सहित कुल 20 विद्यार्थियों
ने इस प्रतिष्ठत प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर योग्यता सूची में अपने नाम सुनिश्चित किए। इन विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय, शिक्षकों एवं अपने माता-पिता के कुशल मार्गदर्शन को दिया। विद्यालय के निदेशक पवन अग्रवाल, प्रवीन गोयल, डॉ . प्रभाकर कौशिक, प्रधानाचार्या सुश्री ज्योति डांगे, वरिष्ठ समन्वयक डॉ विकास साध ने इन प्रतिभावान विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here