Home शिक्षा धर्म पब्लिक स्कूल में दीपावली समारोह का हुआ आयोजन

धर्म पब्लिक स्कूल में दीपावली समारोह का हुआ आयोजन

पलवल। धर्म पब्लिक स्कूल में दीपावली समारोह धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम पाँचवी एवं छठी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। नवीं कक्षा की छात्रा लक्षिता ने दीपावली पर्व पर सारगर्भित भाषण किया। तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने रामायण महाकाव्य पर आधरित ‘ धनुष यज्ञ ‘ लघु नाटिका का मंचन कर शानदार प्रस्तुति दी। नवीं कक्षा की छात्राओं ने ‘आयो रे शुभ दिन आयो , रंगीलो म्हारो ढोलना ‘ गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं ने ‘ डीएचपीएस की देखों दीवाली ‘ गीत पर उत्तम समूह गान प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने रोल प्ले, आठवीं कक्षा के छात्रों ने ‘ईको दीवाली ‘ नुक्कड़ नाटक का शिक्षाप्रद मंचन कर प्रदूषण मुक्त दीवाली का सन्देश दिया। नन्हें- मुन्ने बच्चों का बाल नृत्य अत्यंत मनमोहक था। चौथी कक्षा की ऐश्वर्या एवं सत्यम ने अपनी कविताओं से सबका मन मोहा। बच्चों का रोल प्ले एवं डांडिया नृत्य समारोह के आकर्षण बिंदु रहे। विद्यालय के निदेशक पवन अग्रवाल ने नीट परीक्षा की योग्यता सूची में आये विद्यार्थियों हर्ष गर्ग एवं मुस्कान का मंच पर अभिनंदन कर उनकी प्रतिभा की सराहना की। पीआर डायरेक्टर डॉ . प्रभाकर कौशिक ने दीपावली पर्व एवं रामायण के वैज्ञानिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया। नवीं व ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं ने सुंदर रंगोली की रचना कर अपनी कला का भव्य प्रदर्शन किया। जिला पलवल की साइबर अपराध शाखा के इंस्पेक्टर रामचन्द्र, साइबर सेल एक्सपर्ट विनोद कुमार, संदीप एवं सोनू की टीम ने विद्यालय के सभा भवन में विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को साइबर अपराध की संभावना एवं बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया। विनोद कुमार ने अपने संबोधन में साइबर अपराध की बारीकियों से अवगत कराते हुए इनसे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के निदेशक पवन अग्रवाल , डॉ .प्रभाकर कौशिक, प्रधानाचार्या ज्योति डांगे , वरिष्ठ समन्वयक डॉ . विकास साध ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दी।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here