Home शिक्षा धर्म पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

धर्म पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

पलवल। धर्म पब्लिक स्कूल, पलवल के विद्यार्थियों ने जिला बाल कल्याण परिषद, पलवल द्वारा बाल भवन में आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर चतुर्थ वर्ग (कक्षा 11वीं- 12वीं) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और मंडलीय स्तर पर चयनित हुए। मंडल स्तर पर चतुर्थ वर्ग के विद्यार्थियों क्रमशः साक्षी, डिम्पी, डिम्पल कौशिक, खुशी, रिचा जैन, तनीषा, स्नेहा और अनामिका ने शिक्षिका मंजीत रंधावा के मार्गदर्शन में आजादी के जश्न से बढकर न कोई त्यौहार है, प्यार है हमको वतन से अपने देश भक्ति गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर चयनकर्ताओं को प्रभावित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के उपरांत इन विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। विद्यालय के निदेशक पवन अग्रवाल, प्रधानाचार्या ज्योति डांगे, डॉ. प्रभाकर कौशिक एवं वरिष्ठ समन्वयक डॉ. विकास साध ने इन विजेता छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने आशा की कि ये विद्यार्थी अपनी प्रतिभा की छाप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी छोड़ेगे और विजेता घोषित होंगे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here