पलवल। पलवल जिला सहकारी संघ श्रम एवं निर्माण प्रसंघ लिमिटेड पलवल की निदेशक मंडल की बैठक सतीश रोहिल्ला, पीठासीन अधिकारी कम उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां, गुरुग्राम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से बिजेंद्र सिंह निदेशक को प्रधान व बीरबल निदेशक को उपप्रधान चुना गया। बैठक में बिजेंद्र सिंह निदेशक, बीरबल निदेशक, छतरपाल निदेशक, भगत सिंह निदेशक, ललिता निदेशक, मनीषा निदेशक, प्रवीण कुमार कादयान सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां पलवल, विरेंद्र हुड्डा प्रतिनिधि प्रबंध निदेशक दी हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण संघ लिमिटेड पंचकूला व प्रदीप कुमार जिला प्रसंघ प्रबंधक / कनिष्ठ अभियंता ने बैठक में भाग लिया।
[the_ad id='25870']