पलवल। सावन की बेला में रिमझिम बारीश का आनन्द लेते हुए महिलाओं द्वारा तीज का पर्व धूमधाम से सुमित्रा भवन, हुडा सेक्टर 2 में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जहां महिलाओं ने जमकर तीज एवं सावन के लोक गीतो पर नाचकर प्रोग्राम का आनन्द लिया, वहीं झूलों तथा अन्य कार्यक्रमों का भी बहुत बढिया प्रबन्ध किया गया। कार्यक्रम में की गई सजावट ने माहौल में चार चाँद लगा दिए। तीज महोत्सव के पर्व में मिस तीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें आठ महिलाओं ने भाग लिया। मिस तीज चुनने के लिए पांच तरह के गेम खिलाए गए। जिसमें सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पायल मितल, पारुल मितल व श्वेता गोयल फाइनल रनरअप की रेस में आगे बढे और अन्त में श्वेता गोयल ने बाजी मारी। उक्त कार्याक्रम में अध्यक्षता कंचन सिगला एवं नीतू तेवतिया द्वारा की गई। कार्यक्रम के सफल बनाने में अंजलि भ्याना, सुषमा राणा, नैनसी व सरिता मितल, कोमल मितल, वीना मितल ने मुख्य से सहयोग किया।
तीज महोत्सव पर्व पर महिलाओं ने की जमकर मस्ती
[the_ad id='25870']