वंशिका ने प्राप्त किए 99.6 प्रतिशत अंक तो गुनित ने 99.4 प्रतिशत। वहीं पुलकित ने प्राप्त किए 98.2 अंक
पलवल। दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल ने एक बार फिर अपने आप को जिले में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजों में दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन जिले में अव्वल व प्रशंसनीय रहा। जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित किया तो डीपीएस पलवल के बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने स्कूल में जमकर जश्र मनाया। विद्यालय की दसवी के छात्रा वंशिका ने 99.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहा। वहीं द्वितीय स्थान पर गुनित ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बाजी मारी। वहीं पुलकित ने 98.2 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान का मुकाम हासिल किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें 27 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, इसके अलावा विभिन्न विषयों में 90 से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो का विवरण निम्न प्रकार हैं। अंग्रेजी – 35 विद्यार्थी, हिन्दी- 32 विद्यार्थी, विज्ञान- 22, विद्यार्थी,गणित- 21, विद्यार्थी सामाजिक अध्ययन- 21, विद्यार्थी कम्प्यूटर- 35 विद्यार्थी। विषयवार 100 में से 100 प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, अंग्रेजी-01, विज्ञान- 01, विधार्थी गणित- 02, विधार्थी व सामाजिक अध्ययन-02 विधार्थी। इस अवसर पर विद्यालय के स्कूल के प्रो0 वाइस चेयरमैन एसपी लाल ने सभी विद्यार्थियों की तहेदिल से सराहना की तथा उन्हें फूलों के बुक्के देकर व उनका मुँह मीठा कराया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बेहतर व उच्च क्वालिटी की शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास ही उनके स्कूल का मुख्य लक्ष्य है। प्रधानाचार्य कैप्टन बीएन पचौरी ने भी सभी विद्यार्थियों को दी बधाई। उन्होंने इस सफलता का श्रेय ईश्वर को, विद्यालय के अध्यापकों के कड़े प्रयास एवं विद्यार्थियों की कडी मेहनत को दिया। अध्यापकों ने कोविड-19 में ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए विद्यार्थियों को इस सफल मुकाम तक लेकर आए।