गन्नौर : बादशाही रोड पर निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास दो युवकों ने टेंपो चालक से लगभग 82500 रुपये लूट लिए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन राजलूगढ़ी चौकी व गन्नौर थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझकर रह गई। चौकी व थाने की पुलिस पीड़ित को इधर-उधर घुमाती रही। बाद में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी जयप्रकाश व थाना गन्नौर प्रभारी बदन सिंह के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई शुरू हुई। तब कहीं जाकर करीब 5 घंटे बाद राजलूगढ़ी चौकी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत लेकर कार्रवाई शुरू की।
सोनीपत हनुमान नगर निवासी मुकेश टेंपो चालक है। बुधवार को मुकेश सोनीपत के व्यापारी सुरेश बत्रा से करीब 80 हजार रुपये लेकर गन्नौर बेकरी का सामान लेने के लिए आ रहा था। जब वह बादशाही रोड पर निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास पहुंचा तो वहां दो युवकों ने उसका टेंपो रुकवा लिया। दोनो टेंपों में सवार हो गए और मुकेश को हथियार के बल पर सुनसान जगह ले गए। युवक मारपीट कर उससे 82 हजार 500 रुपये लूट ले गए। मुकेश मामले की शिकायत लेकर राजलूगढ़ी पुलिस चौकी में पहुंचा। जहां पुलिस ने उसे यह कहकर टाल दिया की घटनास्थल गन्नौर थाने का है। वहीं, जाकर मामला दर्ज कराओ। इसके बाद वह थाना गन्नौर गया। वहां के पुलिसकर्मियों ने भी यह कहकर मामला दर्ज नहीं किया कि मामला राजलूगढ़ी पुलिस चौकी का है और वहीं दर्ज होगा। मुकेश का कहना है कि पुलिस के इसी फेर में आरोपित फरार हो गए। यदि पुलिस सीमा विवाद में नहीं उलझती तो आरोपित गिरफ्तार भी हो सकते थे। जांच के बाद राजलूगढ़ी चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी। इसके लिए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज जांची जा रही है। जल्द मामले कार पटाक्षेप होगा।