पलवल। श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी में स्किल सफेअर सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से 10 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रेसिडेंट, वाइस प्रेजिडेंट, डायरेक्टर, सीईओ ने भाग लिया। सम्मलेन में विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने कहा कि हमारा लक्ष्य है ज्यादा से ज्यादा उद्योगों को विश्विद्यालय के साथ जोड़ा जाए। अब तक श्री विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय ने 100 से अधिक उद्योगों के साथ एमओयू किए हैं। उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर हरियाणा के साथ सभी युवाओं को कौशल में निपुण करके एक बेहतर अर्थव्यवस्था बनाने जा रहा है। देश के हर युवा को कौशल में शक्तिशाली बनाना है। एसवीएसयू देश की पहली यूनिवर्सिटी है जो प्लंबर से लेकर इलेक्ट्रिशियन के हुनर को पेशे में बदलने वाले स्किल्ड प्रोफेशनल्स तैयार कर रही है। स्किल यूनिवर्सिटी का सिलेबस इस तरीके से तैयार किया गया है कि पढ़ते-पढ़ते ही बच्चे कमाई भी कर रहे हैं, जिससे वे स्वरोजगार तो बन ही रहे हैं, साथ ही परिवार का भरण पोषण भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय लोक संस्कृति से लेकर इंडस्ट्री 4.0, रोबोटिक्स, 3डी टेक्नोलॉजी से सम्बंधित सभी प्रकार के कोर्सेज करवा रही है| हरियाणा सरकार द्वारा नामित एक्सएलआरआई दिल्ली एनसीआर के चीफ ऑफ़ स्ट्रेटेजी एंड एचआर श्री हरभजन सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक कदम उठा रही है एवं उद्योगों को साथ लेकर हरियाणा के विकास को ज्यादा बेहतर बनाया जा रहा है| उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि मिलकर अपने प्रांत के युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करें।
इस सम्मलेन में 10 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रेसिडेंटस, वाइस प्रेसिडेंट्स, डायरेक्टर, सीइओ ने भाग लिया जिसमे मुख्य रूप से फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री के डायरेक्टर जनरल श्री दीपक जैन, एचआरएम एंड कॉर्पोरेट अफेयर्स, मिण्डा ग्रुप श्री अनादी सिन्हा, वाईस प्रेजिडेंट, होंडा कार इंडिया लिमिटेड श्री सुनील कुमार यादव, चीफ ग्रोथ ऑफिसर, एशिया पसिफ़िक एंड एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर डे वन टेक्नोलॉजी श्री विजय राय, रीजनल डायरेक्टर गवर्नमेंट अफेयर्स एंड पब्लिक पॉलिसी साउथ एशिया रेथिऑन टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन श्री समित रे, हेड ऑफ़ प्लांट एचआर, मानेसर व्हीकल प्लांट, मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड श्री सलिल लाल, डिवीज़न हेड जनरल अफेयर्स, मानेसर प्लाटं, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड श्री नवीन शर्मा, डिप्टी जनरल मैनेजर, हीरो मोटो कॉर्प श्री शरद जैन शामिल हुए|
सम्मलेन के दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो आरएस राठौर ने सभी का स्वागत किया | विश्वविद्यालय की डिप्टी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ वैशाली माहेश्वरी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय की प्रगति यात्रा की जानकारी दी| मंच संचालन श्रीमती अर्चना ठकरान ने किया एवं विश्वविद्यालय के डीन एकेडेमिक्स, एसोसिएट डीन भी मौजूद रहे|
ज्यादा से ज्यादा उद्योगों को श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के साथ जोड़ा जाएगा – कुलपति श्री राज नेहरू
[the_ad id='25870']