पलवल। नीट के परीक्षा परिणाम में जीवन ज्योति स्कूल के छात्र जितेश शर्मा ने एक फिर नया इतिहास रचते हुए 661 अंक प्राप्त कर जीवन ज्योति स्कूल, पलवल का नाम जिले तथा राज्य में रोशन किया है। जीवन ज्योति ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंधक विरेन्द्र गहलौत ने बताया कि स्कूल के 39 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा पास कर पलवल जिले में स्कूल का नाम रोशन किया है। इस अवसर विरेन्द्र गहलौत ने अपने सभी भावी डाक्टर्स, उनके अभिभावकों एवं अपने समस्त स्टॉफ मैंम्बर्स को बधाई दी। विरेन्द्र गहलौत ने 661 अंक प्राप्त करने वाले छात्र जितेश शर्मा व उनके परिवार को भी बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य कामना की। प्रबंधक विरेन्द्र गहलौत ने बताया कि वास्तव में यह रिजल्ट सभी नीट क्वालिफाई करने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों के लिए दीपावली का बहुत ही सुन्दर तौहफा है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जीवन ज्योति स्कूल अपने अध्यापकों एवं इन छात्रों का हमेशा सम्मान करता रहेगा, जिन्होने अध्यापकों के साथ तालमेल बैठाते हुए अथक मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होने कहा, मैं इन छात्रों को बार-बार बधाई देता हूॅं व स्कूल के भावी आने वाले छात्रों को भी इनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करता हूॅं। इस अवसर पर स्कूल मेनेजमैंट, सभी प्रिंसीपल्स व अघ्याापकों द्वारा अपने सभी नीट क्वालिफाई करने वाले छात्रों एवं स्कूल के अन्य सभी छात्रों को शुभकामनाऐं व शुभ दीपावली की हार्दिक बधाई दी गई।
जीवन ज्योति स्कूल के छात्र जितेश शर्मा ने नीट में 661 अंक प्राप्त कर किया स्कूल का नाम रोशन
[the_ad id='25870']