आगामी एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी को फ्री एयर टिकट देने की घोषणा की
पलवल। हाल ही मे घोषित जेईई मेन परीक्षा परिणाम में जीवन ज्योति स्कूल के छात्र मयंक ने स्कूल में 98.4 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, देवेष ने 95.8 परसेंटाइल अंक के साथ द्वितीय व कृष्णा नें 93.5 परसेंटाइल अंक के साथ स्कृल में तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं। वहीं स्कूल के अन्य 16 छात्रों ने जेईई मेन की परीक्षा पास कर स्कूल व जिले का नाम रोषन किया है। आज जीवन ज्योति स्कूल के प्राॅंगण में सभी छात्रों का स्कूल प्रबंधक विरेन्द्र गहलौत ने फूलमाला, उपहार व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। विरेन्द्र गहलौत ने बताया कि जीवन ज्योति स्कूल के छात्र जिन्होंने जेईई मेन की परीक्षा पास की है, उसका सम्पूर्ण श्रेय हमारे अध्यापकों, छात्रों की कडी मेहनत व अभिभावकों के सहयोग को जाता है। वास्तव में जीवन ज्योति स्कूल के अध्यापक अपने छात्रों के साथ कडी मेहनत कर छात्रों को तरासने का कार्य कर रहे हैं। प्रबंधक ने अपने छात्रों, अध्यापकों व सभी अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाऐं दी तथा आगामी जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए छात्रों को ओर अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और मंच से घोषणा की, जो भी छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा पास करेगा उन छात्रों को स्कूल की तरफ से गिफ्ट के रूप में एयर टिकट दिया जायेगा। स्कूल चेयरमेन बीरपाल गहलौत ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों एवं अध्यापकों को भी शुभकामनाऐं दी। चेरयमेन ने कहा कि स्कूल मेनेजमैंट से कोई भी छात्र जरूरत पडने पर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कह सकता है व स्कूल मेनेजमेैंट हमेशा उनके सहयोग के लिए तैयार है। जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल, किठवाडी के प्रिंसीपल बिजेन्द्र सिंह, रंजीत गहलौत, बलजीत गहलौत, जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल होडल के प्रिंसीपल सुशील वर्मा ने भी अपने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों व अपने सभी अध्यापकों को उनकी अथक मेहनत के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हे शुभकामनाऐं दीं।