पलवल। जीवन ज्योति स्कूल के छात्रों ने कबड्डी और एथलेटिक्स में नेपाल में लहराया परचम
जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल स्पोर्ट्स अकादमी से जूनियर भारतीय हॉकी टीम में हुआ चयन |
जीवन ज्योति स्कूल के छात्रों ने नेपाल में पोखरा में 20 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक आयोजित इंटरनेशनल चेम्पियनशिप में अलग – अलग वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया | जिसमें जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने अपनी जीत का परचम लहराया | जिसके अंदर अंडर 17 और अंडर 19 की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया | एथ्लेटिक्स टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | जिसमें अंडर 17 एथलेटिक्स के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है – मोनु – 200 मीटर, विकास – 200 मीटर, जेरनेल – 400 मीटर, कृषण पाल – 1500 मीटर, अरुण – 5 किलो मीटर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए |
वही दूसरी और अंडर 17 वर्ग में कबड्डी टीम ने नेपाल की टीम को हरा करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया और अंडर 19 वर्ग में कबड्डी टीम ने भूटान की टीम को पराजित कर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया | जिसमें इस कबड्डी टीम का दुबई स्कूल गेम्स 2021 में भी सेलेक्सन हो गया है |
वही स्कूल की सबसे बड़ी उपलब्धि रही स्कूल की गर्ल हॉकी टीम जिसने नेशनल चेंपियनशिप जयपुर में U – 19 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया | और इस टीम की सदस्य मेनका दलाल का U- 19 से साई अकादमी हिसार में चयन हो गया है | और गोवा में राष्ट्रीय अकादमी में जीवन ज्योति ग्रुप ऑफ स्कूल्स हॉकी टीम से निकिता, अशमिता, वर्षा, ऋतु का U -19 वर्ग में जूनियर भारतीय हॉकी टीम में चयन होना स्कूल की सबसे बड़ी उपलबधि रही। छात्र / छात्राओं की सफलता पर स्कूल में उनका फूल मालाओं से स्वागत व सम्मानित किया गया | इस समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी, पलवल से श्रीमान अशोक बघेल मुख्य अतिथि रहे | जिनहोने छात्रों व उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया |
इस समारोह को और शानदार स्कूल में उपस्थित अनूप कुमार कबड्डी अकादमी से श्री अनूप कुमार पूर्व भारतीय कबड्डी प्लेयर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी गोल्ड मेडलिस्ट को उनकी शानदार उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनको आशीर्वाद दिया | इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक वीरेंद्र गहलौत, स्कूल चेयरमेन वीरपाल गहलौत, बलजीत गहलौत, व स्कूल प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह जी ने सभी खिलाड़ियों को व उनके अभिभावकों को व उनके कबड्डी कोच अजयपाल चौधरी व हॉकी कोच श्रीमान सोमबीर राठी को शुभकामनाएँ दीव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जीवन ज्योति के खिलाड़ियों ने नेपाल में लहराया परचम
[the_ad id='25870']