पलवल। आज वार्ड नंबर 4 पलवल में कैलाश नगर में श्री कुलदीप कौशिक जी ने पार्टी की गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाया और बहुत सारे साथियों को पार्टियों से जुड़ा और वहां पर जितने भी लोग उपस्थित थे सब को जींद में होने वाली किसान महापंचायत के लिए न्योता दिया सब लोगों ने चलने के लिए कुलदीप कौशिक जी कहा कि वह अधिक से अधिक मात्रा में जींद में होने वाली किसान महापंचायत में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और अधिक से अधिक साथियों को ले जाएंगे ताकि किसानों के पक्ष में यह गूंगी बहरी सरकार जाग सके जो अभी सोई हुई है इस अवसर पर कैलाश कॉलोनी वार्ड नंबर 4, पलवल
राजबीर फौजी,सूरत तंवर,करण,राहुल, जग्गी भैया,डालचंद नंदराम,सतीश मनोज कुमार और अन्य साथियों को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कुलदीप कौशिक ने पार्टी जॉइन कराई
[the_ad id='25870']