Home ताज़ा खबरें जिले को हरा भरा बनाने के लिए जिला प्रसाशन का मास्टर प्लान

जिले को हरा भरा बनाने के लिए जिला प्रसाशन का मास्टर प्लान

जिला उपायुक्त नरेश नरवाल

पलवल,1 जून (आवाज केसरी) । पलवल जिले में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने मास्टर प्लान तैयार किया है। मानसून के दौरान जिले में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। जिले में सौन्र्दयकरण को बढ़ावा देने के लिए गुलमोहर के पौधे लगाए जाएंगे। शैक्षणिक संस्थानों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जामुन के पौधे लगाए जाएंगे ताकि बच्चों को जामुन खाने को मिले, पर्यावरण शुद्ध हो और बच्चों के शरीर में आयरन की मात्रा भरपूर हो सके। यह जानकारी उपायुक्त नरेश नरवाल ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए दी।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पलवल जिले में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिले के सभी स्कूल, कॉलेजों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, पॉलिटेक्निक, यूनिवसिर्टी में पौधारोपण किया जाएगा। पौधारोपण रोपण करने के बाद पौधों की देखभाल करना भी सुनिश्चित किया जाएगा। पौधों की जीयो टैगिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पलवल जिले में पिछले मानसून सत्र के दौरान 90 हजार पौधे लगाए गए। जिले के सौन्र्दयकरण को बढावा देने के लिए सरकारी इमारतों व मार्गों के दोनों ओर गुलमोहर के पौधे भी लगाए जाएगें।

पलवल जिला प्रशासन

इसके साथ ही शैक्षणिक और सार्वजनिक स्थानों पर जामुन के पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है कि वे नर्सरी में पौधे तैयार कर उनकी रिपोर्ट पेश करें। पौधारोपण अभियान में जन भागीदारी होना अत्यंत जरूरी है। पौधारोपण के बारे में लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति अपने घर व आस पड़ोस के क्षेत्र में पौधारोपण अवश्य करें। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण प्रदूषण में भारी कमी आई, जिसके परिणामस्वरूप जिले में यमुना के पानी में बहुत काफी स्वच्छता देखने को मिल रही है। उन्होनें लोगों से आह्वïान किया है कि वे पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए एकजुट होकर पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वïान किया है कि वे बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना प्रशासन को अवश्य दें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अधिकतर कार्य इलैक्ट्रोनिक तरीके से करें जैसे ऑनलाइन पैमेंट, इलैक्ट्रोनिक एप्रिसियेट सर्टिफिकेट प्रदान करना आदि।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत व नगराधीश जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here