फरीदाबाद,(आवाज केसरी)। मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने शनिवार को फरीदाबाद में बालीवुड सितारे सुशांत राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह और बहन से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि सीबीआई से उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुशांत राजपूत के पिता और बहन से बात कर विश्वास दिलाया कि सुशांत राजपूत को न्याय जरूर मिलेगा। सीबीआई जांच से न्याय अवश्य मिलेगा। सीएम खट्टर सुशांत के परिजनों से कहा कि प्रभु को जो स्वीकार था, वह हुआ, लेकिन अब यह केस सीबीआई में स्थानांतरित हो गया है और सीबीआई अवश्य ही न्याय मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशांत सिंह बहुत अच्छा कलाकार था, जो हंसमुख व्यक्तित्व का धनी था। उनके अचानक चले जाने से उनके चाहने वालों को बड़ा दुख पहुंचा है।
सुशांत के पिता ने सीएम खट्टर से कहा कि बेटे की मौत के बाद उनके पिता ने बिहार में एफआईआर दर्ज करवाई थी लेकिन मुंबई पुलिस इस मामले को दबा रही है। उन्होंने बताया कि परेशान होकर वह पिछले कई दिनों से वह अपनी बेटी और दामाद ओपी सिंह के पास आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की। उनके के पिता का कहना है कि सुशांत की मौत कई राज छोड गई है।

वहीं इस मामले में मीडिया ने सीपी ओपी सिंह से बात करने का प्रयास किया तो लेकिन उन्होंने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया।
मीडिया सूत्रों से पता चला है कि अभिनेता सुशांत को ओपी सिंह अपने साले की तरह नहीं, बल्कि बच्चे की तरह प्यार करते थे। कहीं न कहीं सीपी भी चाहते हैं कि सुशांत की मौत के पीछे के हाथ बेनकाब हों।
सुशांत की मौत के मामले में यूं तो तकनीकी रूप से कई पेच हैं, लेकिन कुछ तथ्य इस ओर इशारा करते हैं कि मुंबई पुलिस इस मामले में न्याय नहीं कर रही है।
देश में ऐसा पहली बार हुआ कि जब पटना के एसपी विनय तिवारी मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंचे,तो उन्हें बीएमसी ने जबरन क्वॉरंटाइन कर दिया।इसे कोरोना की आड़ में एक आईपीएस की अवैध हिरासत के रूप में देखा जा रहा है।
बिहार के डीजीपी ने तो यहां तक कहा कि वे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे, तब जाकर बीएमसी ने विनय तिवारी को क्वॉरंटाइन मुक्त किया है।इसके अलावा बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस ने उपलब्ध सबूत दिखाने से मना कर दिया है।
आपकों बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर यहां के कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। इस अवसर पर उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी उपस्थित थे। आईपीएस ओपी सिंह का सुशांत की मौत के बाद फरीदाबाद में पुलिस आयुक्त पद पर स्थानांतरण हुआ था। सुशांत की सगी बहन ओपी सिंह के साथ शादी हुई है।