पलवल। चौधरी हीरालाल मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल छज्जूनगर में चेयरमैन धर्मवीर चौहान द्वारा पलवल स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी से कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सोशल डिस्टेंस की पालना को लेकर विशेष ध्यान रखा गया। इस शिविर में 100 लोगों ने निशुल्क वैक्सीन का लाभ उठाया। साथ ही वैक्सीन लगवाने आये लोगो के सेनिटाइज़र भी वितरित किये गए। सोसायटी के चेयरमैन धर्मवीर चौहान ने लोगों से अपील की कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं, तभी कोरोना महामारी पर विजय पाई जा सकेगी। उन्होंने कहा वैक्सीन लगवाने के बाद भी लापरवाही न बरतें,औ मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना पूरी तरह से करें। उन्होंने कहा वैक्सीन का कार्य कोरोना से बचने का नहीं है, बल्कि कोरोना से होने वाले गंभीर खतरे से बचाव का है। इसलिए वैक्सीन लगवाने के बाद भी पूरी तरह से सुरक्षित रहें। वाइस चेयरमैन ब्रह्मदत्त कौशिक व स्कूल स्टाफ ने व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने की जिम्मेवारी को पूरी तरह से निभाया।
चौधरी हीरालाल स्कूल में लगाया वैक्सीनेशन शिविर
[the_ad id='25870']