पलवल। सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एवम इनर व्हील क्लब के सयुंक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दीपक मंगला विधायक पलवल एवम विशिष्ट अतिथि ब्रह्मदीप सीएमओ पलवल थे। कार्यक्रम में 26 सरकारी कार्यरत चिकित्सको को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक मंगला ने कोरोना काल में सभी चिकित्सकों के साहस एवं सेवा कार्य की सरहाना की। सीएमओ ब्रह्मदीप ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। इस मौके पर इनर व्हील क्लब की निदेशिका मनीषा मंगला एवं प्रधान कुसुम गौर भी मोजूद रहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगला, अतिरिक्त महाअधिवक्ता उच्चतम न्यायालय दिल्ली ने की। कार्यक्रम का मंच संचालन नरेश शर्मा, सहायक प्रोफेसर ने किया। उपप्राचार्या डॉ मोनिका गर्ग ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉक्टर चरण, ज्योति, दुष्यंत, वैभव गौड़, अक्षय जैन, प्रदीप मंगला, नटवर, रवि सहरावत, अमर, अनमोल जिंदल, मुकेश सारंग, रविंद्र रावत, प्रियंका शर्मा, योगेश मलिक, नवीन गर्ग, प्रवीण, सतीश वर्मा, विजय, अतुल, रेखा सिंह, भूपेंद्र, सचिन मंगला, लवलीन मंगला, कुनिका चेची, आशिमा कालरा, अरुणा अग्रवाल आदि डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ को सम्मानित किया गया।
चिकित्सक दिवस पर डॉक्टरों को किया सम्मानित
[the_ad id='25870']