पलवल। वंदना पांडेय सर्कल हैड, पंजाब नेशनल बैंक, फरीदाबाद ने ग्रामीण स्वरोजगार ट्रेनिंग संस्थान, पलवल का औचक निरिक्षण किया। इस मौके पर एक जीपी, एक बीसी सखी के 25 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सवांद किया व प्रमाणपत्र वितरित किये। विवेक कुमार जिला अग्रणी बैंक मॅनेजर ने सर्कल हैड मैडम का स्वागत किया। रवि शर्मा निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार ट्रेनिंग संस्थान, गॉव रतीपुर, पलवल ने मैडम का धन्यवाद करते हुए संस्थान की वार्षिक गतिविधियों से अवगत कराया। सर्कल हैड मैडम ने सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
[the_ad id='25870']