पलवल। मिशन एडमिशन के तहत हम आज आपको बताएंगे गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, पलवल की खासियत। 1955 में बने इस कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, एमएससी एवं एमकॉम में दाखिले को लेकर सबसे अधिक भीड़ रहती है। विश्वविद्यालय के नियमानुसार पिछले साल कॉलेज में प्रथम वर्ष में पहली और दूसरी मैरिट सूची में सभी सीटें भर गईं। यह पलवल जिले में नेक से ‘ए’ ग्रेड प्राप्त पहला महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय में 60 प्राध्यापक हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता पीएचडी, नेट या जेआरएफ. जो विभिन्न विश्वविद्यालयों से एमफिल तथा पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। महाविद्यालय में पिछले 66 वर्षों में बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी निकले, जिन्होंने महाविद्यालय तथा पलवल शहर का नाम देश-विदेश में रोशन किया है। शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय ने छह दशकों में एक अनूठी छाप छोड़ी है। महाविद्यालय की लाईब्रेरी को आज भी प्रदेश की श्रेष्ठ लाईब्रेरी में गिना जाता है। रुसा से प्राप्त अनुदान से लाईब्रेरी का आधुनिकीकरण का कार्य जारी है। इस महाविद्यालय में एनसीसी (छात्र/छात्राएं), एनएसएस, खेलकूद विभाग, सांस्कृतिक गतिविधियॉं, आधुनिक कम्प्यूटर लैब इन्टरनेट सहित पीने के लिए स्वच्छ आरओ जल आदि उपलब्ध हैं। महाविद्यालय में रुसा से प्राप्त अनुदान से आधुनिक कैंटीन और विद्यार्थी अध्ययन केन्द्र का कार्य जारी है। इस महाविद्यालय में सीजीएल, बैंक पीओ, पुलिस, रक्षा, नेट, सेट आदि की निःशुल्क कोचिंग दी जाती है। विभिन्न क्षेत्रों में मेरिट प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप की व्यवस्था भी है। विश्वविद्यालय तथा हरियाणा सरकार द्वारा 16.08.2021 से प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए श्री पवन मुखीजा, विभागाध्यक्ष, स्ववित्तपोषित (एसएफएस), दूरभाष नं 8178625664, श्री अमित मनचन्दा उप-अधीक्षक, दूरभाष नं 7988127345, डॉ एसएस सैनी इंचार्ज, एडमिशन, दूरभाष नं 9873914750 से सम्पर्क किया जा सकता है। महाविद्यालय में डॉ0 जीके सपरा जी प्राचार्य और श्रीमती प्रतिभा सिंगला उप-प्राचार्य की देखरेख में प्रगति की ओर अग्रसर है। महाविद्यालय में सीटों का विवरण इस प्रकार से है-
बीए – 480
बीकॉम – 80
बीकॉम (कम्प्यूटर एप्लीकेशन) – 60
बीएससी (नॉन-मेडिकल) – 160
बीएससी (मेडिकल) – 80
बीएससी (कम्प्यूटर साईंस) – 60
बीसीए – 60
बीबीए – 60
एमएससी भौतिकी – 60
एमएससी रसायन – 60
एमएससी गणित – 40
एमएससी बोटनी – 30
एमकॉम – 40
गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म कॉलेज, पलवल में स्नात्तक कोर्स के लिए एडमिशन शुरु
[the_ad id='25870']