पलवल,(आवाज केसरी) । उपायुक्त नरेश नरवाल ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों द्वारा किए गए पंजीकरण, पटवारियों की ई-गिरदावरी व हरसेक से की गई सेटेलाइट गिरदावरी की रिपोर्ट का ठीक से मिलान न होने पर सरकार के निर्देशानुसार वीरवार को स्वयं कई गांवों के खेतों में जाकर वैरिफिकेशन का कार्य किया। उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पलवल तहसील के गांव ठहरकी, कलवाका व बहीन उप-तहसील के गांव अंधोप में पहुंचकर मौके पर मौजूद किसानों व ग्रामीणों की उपस्थिति में सभी गिरदावरी की वैरिफिकेशन की।
उपायुक्त ने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पार्टल पर किसानों की ओर से जो पंजीकरण किया गया और फिर हरसेक की ओर से सेटेलाइट के माध्यम से जो गिरदावरी की गई, उनमें कुछ जगहों पर मिलान नहीं हो पाया था। वैरिफिकेशन के माध्यम से इन खामियों को ठीक किया जा रहा है, ताकि वास्तविक व सही रिपोर्ट सरकार के पास भेजी जा सके।
उपायुक्त ने इस दौरान खेतों में किसानों से बातचीत की और उनकी फसल के बारे में जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने बताया कि एक अक्टूबर से धान व बाजरे की फसल की बिक्री शुरू हो जाएगी। सभी किसान अपनी फसल को सुखाकर मंडियों में लाएं, ताकि उनकी फसल की बिक्री भी जल्दी हो। उन्होंने कहा कि जिला में यह वैरिफिकेशन का कार्य अतिरिक्त उपायुक्त, संबंधित एसडीएम, जिला राजस्व अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वैरिफिकेशन करते समय वास्तविक स्थिति की पूरी सूची तैयार की जाए और किसी भी प्रकार की खामी मिलने पर उसे दुरूस्त कर दिया जाए।