पलवल। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अलावलपुर में एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स द्वारा शहीद दिवस मनाया गया। एनसीसी आफिसर लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहीदों की शहादत को याद करते हुए सभी कैडेट्स द्वारा पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन व कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया गया।कैडेट्स द्वारा बहुत ही सुदर प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की इंचार्ज राजवाला ने सभी कैडेट्स द्वारा बनाये गए चित्रों की सराहना की। एनसीसी यूनिट के कमांडिंग आफिसर कर्नल राम अवतार यादव द्वारा सभी कैडेट्स को इसी तरह शहीदों को नमन करने का संदेश दिया गया व इस कार्यक्रम की सफलता के लिए लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल व सरोजबाला को बधाई दी गई।
[the_ad id='25870']