Home धर्म केसीएम वर्ल्ड स्कूल में मना कृष्ण जन्मोत्सव

केसीएम वर्ल्ड स्कूल में मना कृष्ण जन्मोत्सव

पलवल। आज विद्यालय के प्रांगण में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने नयनाभिराम नृत्य, गायन तथा कृष्ण की नटखट लीलाओं के नाट्य प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन और विभिन्न विषयों में शीर्ष पर रहने के लिए विद्यालय के चौदह विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। ओलम्पियाड में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने अपने सुविचार प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के आयोजन में नम्रता कुंडू, अंजलि अरोड़ा, मंजू चौहान, सुजाता, कोमल, शिखा शेरावत, राजन मलिक एवं मनीष कुमार की विशेष भूमिका रही।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here