Home शिक्षा केसीएम वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

केसीएम वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कोविड के नियमों का पालन करते हुए अलग-अलग कक्षाओं में हुआ कार्यक्रम

पलवल। विद्यालय में कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सभी कक्षाओं को एक साथ एकत्रित करके स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपेक्षा प्रत्येक कक्षा के हर एक सेक्शन के बच्चों द्वारा अलग अलग स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रत्येक सेक्शन के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियां प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने कविता पाठ, भाषण, लघु नाटिका, गायन तथा नृत्य आदि प्रस्तुत किए। सभी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्या द्वारा यह संदेश दिया गया कि अपनी आजादी को बनाए रखना हम सबकी सबसे पहली जिम्मेदारी है। इसके लिए जरूरी है कि सब मिलकर अपने अपने कर्तव्य का पालन करें। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में नम्रता कुंडू, अंजलि अरोड़ा, मंजू चौहान, प्राची भारद्वाज, रेखा छाबड़ा, शिखा शेरावत, प्रीति गोदारा, राजन मलिक एवं मनीष कुमार की विशेष भूमिका रही।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here