पलवल। वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर केसीएम वर्ल्ड स्कूल में छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य की महत्ता बताई गई। कक्षा केजी, पहली व दूसरी के छात्रों ने अपनी विशेष असेंबली में अच्छे स्वास्थ्य से संबंधित कविताएं सुनाई तथा अपने विचार भी प्रस्तुत किए। कक्षाओं के दौरान विभिन्न गतिविधियों द्वारा अच्छी और बुरी सेहत का फर्क बच्चों को बताया गया। इन सभी गतिविधियों का आयोजन नम्रता कुंडू, ममता मेहलावत, काजल, पूनम, ममता चौहान तथा साधना आदि शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में हुआ। प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज ने भी बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए कहा।
[the_ad id='25870']