Home शिक्षा केसीएम वर्ल्ड स्कूल में दीप उत्सव का आयोजन

केसीएम वर्ल्ड स्कूल में दीप उत्सव का आयोजन

पलवल। केसीएम वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में दीपावली के उपलक्ष्य में 27 अक्टूबर से तीन नवंबर तक विभिन्न क्रियाकलापों तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से नौवीं तक के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हाथ से बने ग्रीटिंग कार्ड दीया थाली डेकोरेशन क्ले मॉडलिंग रंगोली फैंसी ड्रेस कंपटीशन तथा पोस्टर मेकिंग प्रमुख रहे। प्रत्येक क्रियाकलाप को प्रत्येक भाग लेने वाले छात्र ने बड़ी खूबसूरती से प्रस्तुत किया तथा अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सभी को चकित कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज ने जीतने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। संपूर्ण प्रतियोगिताओं का संचालन विद्यालय की कोऑर्डिनेटर नम्रता कुंडू की देखरेख में हुआ। एक नवंबर को हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में नर्सरी से दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में अपने राज्य से संबंधित जानकारी के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने हरियाणवी पोशाक पहनकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया तथा हरियाणवी व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठाया। आज दीपावली की स्पेशल असेंबली में भी इन नन्हे – नन्हे छात्रों ने नृत्य तथा भाषण प्रस्तुत किए व एक नाटक की मदद से पटाखों के प्रदूषण से जीव जंतुओं तथा पर्यावरण को होने वाली हानि की जानकारी भी दी। प्रधानाचार्या द्वारा सभी बच्चों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का तथा अपने आसपास सफाई रखकर बीमारियों से बचने का संदेश दिया गया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here