Home शिक्षा केसीएम वर्ल्ड स्कूल ने आईआईटी जेईई मेन में पलवल जिले की टॉप...

केसीएम वर्ल्ड स्कूल ने आईआईटी जेईई मेन में पलवल जिले की टॉप तीनों रैंकों पर किया कब्जा

पलवल। केसीएम वर्ल्ड स्कूल के 61 छात्रों ने आईआईटटी की परीक्षा पास की तथा केसीएम वर्ल्ड स्कूल के 15 छात्रों ने आईआईटी जेईई मेन की परीक्षा में 95 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए। केसीएम वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने पलवल जिले को टॉप किया तथा पलवल जिले के टॉपर सूची में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के छात्र राहुल तिवारी ने 99.62 परसेंटाइल लेकर जिला टॉप किया तथा राहुल मंगला ने 99.42 परसेंटाइल लेकर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा जोगिन्दर ने 99.08 परसेंटाइल लेकर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया। सागर ने 99.01 परसेंटाइल, गौरव रावत 98.92 परसेंटाइल, साहिल जांगरा ने 98.73 परसेंटाइल, प्रशांत ने 98.54 परसेंटाइल, क्रिपेश्वर ने 98.83 परसेंटाइल, वैभव गर्ग ने 97.95 परसेंटाइल, अनजानी ने 97.93 परसेंटाइल, नवनीत ने 97.21 परसेंटाइल, आयुष शर्मा ने 96.53 परसेंटाइल, दिव्यांश जैन ने 95.49 परसेंटाइल, पारस ने 95.12 परसेंटाइल, करण अगरवाल ने 94.84 परसेंटाइल रैंक प्राप्त करके स्कूल तथा जिला पलवल में सर्वाधिक चयन देकर पूरे देश में पलवल जिले का लोहा मनवाया। केसीएम वर्ल्ड स्कूल पलवल ने विगत कई वर्षों से लगातार जिले से सर्वाधिक छात्रों का जेईई मेन, जेईई एडवांस, आरएमओ, केवाईपीवाई, एनटीएसई आदि परीक्षाओं में उत्तीर्ण करा कर जिले का नाम रौशन कर रखा है। स्कूल के चेयरमैन डॉ राम नारायण भारद्वाज तथा डायरेक्टर अनिल भारद्वाज ने इस उपलब्धि पर मैथ्स के
एचओडी रविकांत आईआईटियन, फिजिक्स के
एचओडी मनीष आईआईटियन तथा केमिस्ट्री के एचओडी अभिषेक आईआईटियन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा स्कूल की प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज ने इस उपलब्धि पर सभी अभिभावकों व छात्रों को बधाई दी।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here