Home शिक्षा केसीएम वर्ल्ड स्कूल के 12 विद्यार्थी आईआईटी के लिए चयनित

केसीएम वर्ल्ड स्कूल के 12 विद्यार्थी आईआईटी के लिए चयनित

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बनाया रिकॉर्ड, स्कूल में विद्याधाम कक्षाएं लगाकर कराई जाती है तैयारी

पलवल। केसीएम वर्ल्ड स्कूल में विद्यार्थियों को आईआईटी तथा एमबीबीएस में प्रवेश लेने के लिए दी जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जेईई और नीट की तैयारी करवाने के लिए विशेष विद्याधाम कक्षाएं लगाई जाती हैं। जिनमें पढ़ाने वाले अध्यापक स्वयं भी आईआईटीयंस हैं। प्रत्येक वर्ष विद्यालय से अनेक विद्यार्थी आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी तथा एमबीबीएस के लिए चयनित होते हैं। इसी श्रृंखला में इस वर्ष विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई करके देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में अपनी जगह बनाई है। पलवल क्षेत्र के लिए इतने विद्यार्थियों का एक साथ चयन होना किसी सौगात से कम नहीं है, क्योंकि किसी भी क्षेत्र के उत्थान में उसकी युवा पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ योगदान होता है। यदि युवा पीढ़ी आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी, तभी अपने क्षेत्र की प्रगति के लिए भी कार्य कर पाएगी। इसी वर्ष नीट की परीक्षा में भी विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा 18 विद्यार्थियों ने 500 से 600 के बीच अंक प्राप्त किए हैं। संस्था के चेयरमैन डॉ. राम नारायण भारद्वाज ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके अध्यापकों तथा अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि उनके विद्यालय की टीम इसी प्रकार वर्ष प्रतिवर्ष और अधिक उत्साह के साथ क्षेत्र की प्रगति के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here