पलवल। भारत सरकार की जानी मानी स्कॉलरशिप परीक्षा किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में पूरे देश में 1406वीं रैंक हासिल कर केसीएम वर्ल्ड स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्र राहुल मंगला ने एक बार फिर स्कूल का नाम रोशन करते हुए इसे सभी विद्यालयों की श्रेणी में अग्रणी स्थान पर ला खड़ा किया है। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित किया जाने वाला बुनियादी विज्ञानों में फैलोशिप का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शोध के लिए प्रतिभा और योग्यता रखने वाले छात्रों की पहचान करना है।विद्यालय के चेयरमैन रामनारायण भारद्वाज, प्रबंधक अनिल भारद्वाज तथा प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज ने राहुल मंगला के अभिभावकों को इस अवसर पर बहुत-बहुत बधाई दी तथा अन्य छात्रों को भी इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
केसीएम वर्ल्ड स्कूल के राहुल मंगला ने पास किया किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना स्कालरशिप टेस्ट
[the_ad id='25870']