पलवल। केसीएम वर्ल्ड स्कूल में विद्यार्थियों को आईआईटी तथा एमबीबीएस के लिए तैयारी करवाने के लिये विशेष विद्याधाम कक्षाएं चलाई जाती हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एमबीबीएस के लिए नीट की परीक्षा में विद्यालय के नौ विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा 18 विद्यार्थियों ने 500 से 600 के बीच अंक प्राप्त किए हैं। मनु भारद्वाज ने पलवल जिले में सर्वाधिक 670 अंक प्राप्त करके जिला टॉप किया है तथा कैटेगरी रैंक 163 व ऑल इंडिया रैंक 1597 प्राप्त करके संपूर्ण क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मनु भारद्वाज की माताजी का नाम निर्मला तथा पिताजी का नाम चमन भारद्वाज है, जोकि पेशे से एक वकील हैं। मनु एम्स से एमबीबीएस करके न्यूरो सर्जन बनना चाहता है। इसी के साथ साथ ऋषभ ने 661 अंक तथा कैटेगरी रैंक 277 व ऑल इंडिया रैंक 2554, संकल्प अंगीरा ने 655 अंक तथा ऑल इंडिया रैंक 3389, जुगनू मंगला ने 651 अंक तथा ऑल इंडिया रैंक 3845, विवेक यादव ने 651 अंक तथा ऑल इंडिया रैंक 3916, मुकुल बिंदल ने 625 अंक तथा ऑल इंडिया रैंक 9652, योगिता ने 616 अंक तथा ऑल इंडिया रैंक 12726, वकार ने 613 अंक तथा ऑल इंडिया रैंक 13749, अफजल ने 606 अंक तथा ऑल इंडिया रैंक 16398 प्राप्त करके विद्यालय का तथा संपूर्ण जिले का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता को देखकर विद्यालय प्रशासन तथा अध्यापकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। विद्यालय के डायरेक्टर अनिल भारद्वाज, प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज एवं सभी अध्यापकों ने मनु भारद्वाज को माला पहनाकर उसका उत्साहवर्धन किया तथा सभी सफल विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। अनिल भारद्वाज ने कहा कि हमारे देश को कर्तव्यनिष्ठ डॉक्टरों की जरूरत है तथा सदा रहेगी। अपने क्षेत्र की भावी पीढ़ी को इस कार्य के लिए तैयार करने का काम वे तथा उनकी टीम सदैव नए जोश और उत्साह के साथ करते रहेंगे। उन्होंने इस सफलता के लिए विद्यालय के एचओडी बायोलॉजी डॉक्टर सौरव, एचओडी जूलॉजी राकेश कुमार व नम्रता कुंडू, एचओडी केमिस्ट्री सुरजीत डिंडा व प्रेमवीर अत्री, एचओडी फिजिक्स अमित गुप्ता व दीपांशु गोयल की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उन्हें बधाई दी।
केसीएम वर्ल्ड स्कूल के नौ विद्यार्थियों ने एमबीबीएस की परीक्षा में लिए 600 से अधिक अंक
[the_ad id='25870']