पलवल। पलवल जिला एवं आल इंडिया टॉपर केसीएम वर्ल्ड स्कूल की 10वीं की छात्रा कीर्ति कैलाश ने 99.8% अंक प्राप्त किए। कीर्ति बड़े होकर देश के सर्वोच्च संस्थान एम्स से डॉक्टर बनाना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय कीर्ति अपने माता उषा कंसल व पिता कैलाश एवं गुरुजनों को देती है। कीर्ति ने बताया कि उसके पिता कैलाश अपना बिज़नेस करते हैं व माता उषा कंसल एक गृहणी है। उसकी बड़ी बहन टीया ने भी केसीएम वर्ल्ड स्कूल से ही आईआईटी की परीक्षा पास की तथा वह आईआईटी बीएचयू से इंजीनियरिंग कर रही है। कीर्ति ने बताया कि उसकी दादी जो 105 वर्ष की है, वह भी हमेशा उसी के साथ रहती थी।अपनी मेहनत व लगन के बल पर ये मुकाम हासिल किया है। स्कूल में अध्यापकों का सहयोग व घर पर आकर 7-8 घंटें की लगातार पढाई से ये मुकाम हासिल किया। वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। उसने बताया कि उसने जो 99.8% अंक हासिल किए हैं, ये अब तक का पलवल जिले का सर्वोतम स्कोर रहा है। कीर्ति ने बताया कि हमें स्कूल में प्रिंसिपल तथा सभी टीचर्स हमारी सभी प्रोब्लेम पर ध्यान देते थे, इसी वजह से ये परिणाम आए हैं।
केसीएम की कीर्ति चाहती है एम्स से डॉक्टर बनना
[the_ad id='25870']